जासूस कुत्ते ने हत्यारे को खोजा

नईदिल्ली। दिल्ली पुलिस के श्वान दल के दो सदस्यों ने गुडगांव पुलिस के आग्रह पर पिछले दिनों गुडगांव जाकर हत्या के एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया जिसके कारण गुडगांव पुलिस को काफी परेशानी उठाना पड रही थी। ?
दिल्ली पुलिस के ‘ब्रूजो और ब्रूटस’ नामक इन दो होनहार प्रशिक्षित कुत्तों ने न केवल 13 वर्षीय लडकी चन्नो के हत्यारे को गिरफ्तार करवा दिया बल्कि गुडगांव पुलिस को भी एक बडे सिरदर्द से मुक्ति दिलवा दी।
पुलिस के अनुसार, गुडगांव स्थित वजीराबाद गांव निवासी चन्नो गत 13 अप्रैल को अपने पिता को भोजन देने के लिए खेत में गई थी। लडकी के वापस न आने पर जब उसकी तलाश की गई तो लडकी का शव सुल्तानसिंह नाम एक व्यक्ति के खेत में पडा पाया गया था। अथक प्रयास के बावजूद पुलिस हत्यारे की पहचान कर उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त आमोद कंठ के अनुसार, गुडगांव पुलिस के आग्रह पर पुलिस श्वान दल के इन दो सदस्यों-ब्रूजो और ब्रूटस को गुडगांव भेजा गया था। दोनों कुत्तों ने पहले उस स्थान को सूंघा, जहां से चन्नो का शव बरामद हुआ था। बाद में गुडगांव पुलिस ने 60-70 व्यक्तियों को कुत्तों के सामने खडाकर उनसे हत्यारों की पहचान कराई। सूंघने की शक्ति के आधार पर इन कुत्तों ने राजपाल नामक एक व्यक्ति को पकड लिया। बाद में पुलिस द्वारा कडी पूछताछ करने पर राजपाल ने अपराध करना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजपाल ने स्वीकार किया कि चन्नो को अकेली देखकर वह उसे बहलाकर पास के एक ट्यूबवेल पर ले गया, जहां पहले उसने अपनी कामवासना पूरी कर लडकी की हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त श्रीकंठ ने बताया कि उक्त दोनों श्वान पुलिस के श्वान दल में पिछले डेढ-दो वर्षों से हैं, इन्हें विस्फोटक सामग्री सूंघने में भी महारत हासिल है। Ľ26 अप्रैल 1989 को प्रकाशित समाचार˝।
Copyright 2009 Simplex Celebs All rights reserved Designed by SimplexDesign